LIVE TVदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्य

हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया विजया दशमी पर्व 41 फिट के रावण पुतले का हुआ दहन

 जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन के आला अफसरों की मौजूदगी में हुआ रावण दहन 

कसरावद-आज तहसील मुख्यालय के मेला ग्राउंड मैदान पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद था रावण दहन के बाद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह यादव द्वारा संपूर्ण नगर वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि तहसील भर में आज विजया दशमी पर्व बड़े धूमधाम व हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया जिसके चलते तहसील मुख्यालय स्थित मेला ग्राउंड मैदान पर 41 फिट रावण के पुतले दहन किया गया इस दौरान जमकर आतिबाजी हुई वही रावण दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में नगर वासियों सहित ग्रामीण क्षेत्रो से भी लोग पंहुचे वहीं पर छोटे नाके इंदौर रोड पर मुस्लिम समाज द्वारा रावण दहन कर आए भाइयों का मुस्लिम समाज द्वारा गले मिलकर दशहरे की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई जिसमें मुस्लिम समाज के शहर सदर रईस कुरैशी, अकील शेख, फरीद खान, अकील खान, अबरार पठान, जाहिद अजमेरी आदि मौजूद रहे

बाइट- राजेंद्र सिंह यादव

अध्यक्ष प्रतिनिधि

 

कसरावद तहसील से इमरान खान की रिपोर्ट

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button