LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिस्वास्थ्य
नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला में स्वच्छता एवं सफाई के सम्बंध में चोबीन चोंक से खीर गंगा घाट तक रैली का आयोजन एवं खीर गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

(बैजनाथ)
आज़ादी के अमृत महोसत्व के उपलक्ष में नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला में स्वच्छता एवं सफाई के सम्बंध में चोबीन चोंक से खीर गंगा घाट तक रैली का आयोजन एवं खीर गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पार्किंग स्थल, खीर गंगा घाट की सफाई एवं सम्पूर्ण क्षेत्र से प्लास्टिक उठवाया गया। इस अवसर पर हि0प्र0 राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धर्मशाला से वरुण गुप्ता सहायक पर्यावरण अभियन्ता, श्री संजीव शर्मा (वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी), प्रदीप दीक्षित सचिव नगर पंचायत, अनिल पठानिया एवं पवन कुमार स्वच्छता पर्यवेक्षक नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला, संजय ठाकुर सफाईकर्मियों ने भाग लिया।इस अभियान के तहत 180 किलोग्राम प्लास्टिक – कुड़ा एकत्रित किया गया।
रिपोर्टर विजय कुमार
बैजनाथ
Subscribe to my channel


