सीएचसी संचालक से एक लाख ₹ की लूट बखिरा क्षेत्र की घटना, अज्ञात लुटेरे फरार

राणा प्रताप राय
संतकबीरनगर
जनपद संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बोरिगं-बघौली मार्ग पर स्थित ग्राम रतनापार के निकट रविवार की देर शाम को सीएचसी संचालक से अज्ञात लुटेरों द्वारा ₹ एक लाख की लूट का मामला प्रकाश में आया है। वहीं घटना स्थल पर पहुचे पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार पूरे घटनाक्रम की जांच किया गया। उन्होंने पीड़ित संचालक से घटना के सम्बंध में पूरी जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बखिरा थाना क्षेत्र के रतनापार चौराहे के निकट से आमिर पुत्र कासिम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी रतनापार पिपरा बोरिंग पर सीएचसी (ग्राहक सेवा केंद्र) चलाता था। देर शाम को वह दुकान बंद करके घर से कुछ ही दूरी पर पंहुचा था कि पिपरा बोरिंग-बघौली मार्ग अज्ञात लोगों ने अचानक हमला कर दिया और कैश लेकर फरार हो गए। घटना में पीड़ित को चोटें भी आयी हैं।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है ।
घटना स्थल पर पूछताछ करते एसपी सोनम कुमार