राजनीतिराज्य

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र पिछले पांच सालों में पिछड़ा कांग्रेस की बनने जा रही सरकार – किशोरी लाल 

बैजनाथ

रिपोर्टर विजय कुमार

 

बैजनाथ में कांग्रेस की मासिक बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र जम्वाल की अध्यक्षता में हुआ।बैठक में विशेष रूप से पूर्व कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष किशोरी लाल भी उपस्थित रहे।पूर्व विधायक किशोरीलाल ने कहा कि भाजपा सरकार मे विधानसभा क्षेत्र बिल्कुल ही पिछड़ गया है।गांव में सड़कों की हालत खराब है,जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे पड़े होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पिछले 5 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में न तो पीने की पानी की कोई व्यवस्था की गई,न ही कोई नई स्कीम विधायक विधानसभा क्षेत्र के लिए लाने में सफल हुए।उन्होंने कहा कि कुछ एक जगह सड़कों में टायरिंग का काम किया गया,लेकिन वह सड़क पहली ही बरसात में खराब हो गई।उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में विधानसभा क्षेत्र में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।जनता ने सरकार को टैक्स के रूप में अपनी कमाई का हिस्सा दिया, लेकिन यहां बैठे अधिकारियों ने गुणवत्ता से समझौता कर पैसे का दुरुपयोग कर दिया।उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही ऐसी अधिकारियों पर शिकंजा कंसा जाएगा,और भाजपा कार्यकाल में हुए कार्यों की निष्पक्ष तरीके से जांच करवाई जाएगी।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में बैजनाथ मे अपराधिक मामले बढ़ गए हैं।उन्होंने कहा कि बैजनाथ में कांग्रेस एकजुट है,आने वाले चुनावों में भारी बहुमत से कांग्रेस अपनी जीत दर्ज करेगी।बैठक में वीरेन्द्र जम्वाल, संसार राणा,त्रिलोकानंद, रवीन्द्र राव,जमुना,बेबी,त्रिलोक राणा,रमेश चड्ढा,लक्ष्मीनारायण,मोहिंदर डोरी, अमित शर्मा,शशि राणा,रणवीर प्रधान, अजय अवस्थी,विजय ,राजेश कलेडी,आशा,हरि सिंह, ओंकार डोगरा,मदन,गुलाब राज,गंगाराम विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button