ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
Trending
बैजनाथ क्षेत्र के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने रविवार को बंडिया पंचायत के नगेहड़ गांव का किया दौरा।

बैजनाथ
बैजनाथ क्षेत्र के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने रविवार को बंडिया पंचायत के नगेहड़ गांव का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने यहां के ऐतिहासिक तालाब को भी देखा। इस तालाब का कुछ समय पहले ही जीर्णोद्धार करवाया गया है। इसमें कई सालों के बाद कमल के फूल भी खिले हैं। लोगों ने इस मौके पर विधायक का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुल्क राज शर्मा, कुलदीप राणा, मुकेश डोगरा, भवानी सिंह, जीवन लता, अंकुश डोगरा, शिवानी कश्यप ,रशम कटोच, सजय सकलानी,हरविर सिंह कटोच, मोजा व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।