पशुओं के विषेश टीकाकरण अभियान का विधायक ने किया शुभारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट राणा प्रताप राय
संतकबीरनगर
पशुओं में लंपी बीमारी को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है। पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने के लिए विशेष टीका अभियान शुरू किया गया है। जिसके लिए पशुपालन विभाग के हर कर्मचारियों को लगा दिया गया है। प्रदेश सरकार हमेशा किसानों को पशुपालकों की हितैषी रही है। जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। प्रदेश का हमेशा चौमुखी विकास हो रहा है। उक्त बातें धनघटा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक गणेश चंद चौहान हैसर ब्लाक में विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए कही।
धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड हैसर बाजार में रविवार को पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। स्थानीय विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण अभियान की गाड़ी को रवाना किया। पशुपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस अभियान के तहत गांव में पशुपालन विभाग के कर्मचारी पहुंचकर पशुओं को लंपी बीमारी से बचने के लिए टीका लगाया जाएगा। यह बीमारी बहुत ही गंभीर बीमारी है। उन्होंने कहा कि पशुपालक पशुओं को नहलाने तथा शुद्ध चारा देने का कार्य करें। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता संजय बहादुर सिंह राठौर, शिव कुमार सिंह, संतोष चौहान, शिवेंद्र पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।