बूस्टर डोज का भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ

संत कबीर नगर
राणा प्रताप राय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। गुरुवार को कोविड-19 के तीसरे डोज का व्यापक अभियान चलाकर बूस्टर डोज लगवाया गया।
धनघटा विधानसभा क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र गरथ वलिया पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव द्वारा बूस्टर डोज का शुभारंभ किया गया। इस उपकेंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाया गया। तथा सीएचसी मलौली में क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान द्वारा इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इस प्रकार से धनघटा विधानसभा क्षेत्र के सिरसी,बरपरवा, बैकुंठपुर, शनिचरा, नाथनगर, बभनौली, खाजो, बड़गो सहित तमाम उप केंद्रों पर बूस्टर डोज लगाया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री गणेश पांडे, जिला मंत्री राजू प्रसाद, अशोक कुमार यादव,ओम प्रकाश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष दिलीप राय, महामंत्री सच्चिदानंद निगम, डॉ विनोद कुमार राव, अजय यादव, देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रसिद्ध नारायण पांडे, बिट्टू राय, जसवंत राय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।