अपराध

जिला आबकारी विभाग की अवैध कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई 35000 किलो अवैध लहन किया नष्ट

District Excise Department's swift action against illegal raw liquor 35000 kg of illegal Lahan destroyed

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट.. रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर..अपर आबकारी आयुक्त पी एस गवर्याल के निर्देशन में एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त के के कांडपाल एवं जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर हरीश कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 रुद्रपुर प्रतिमन सिंह कन्याल की समस्त टीम जनपदीय प्रवर्तन उधम सिंह नगर की समस्त टीम एवं मंडलीय प्रवर्तन नैनीताल की टीम द्वारा क्षेत्र 1 रुद्रपुर के अंतर्गत रायपुर बिंदु खेड़ा अर्जुनपुर अमरपुर में अवैध शराब की भर्तियों के खिलाफ सघन संयुक्त छापामार अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत रायपुर में चार भट्ठियों से 10000 किलो लहन बिंदुखेड़ा में 6 भट्टियों से 12000 किलो लहन अमरपुर में दो भट्ठियों से 5000 किलो लहन अर्जुनपुर में चार भट्ठियों से 8000 किलो लहन जिसमें कुल 14 भट्ठियों से में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 35000 किलो लहन नष्ट किया गया। तथा 580 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गई। तथा रायपुर एवं बिंदु खेड़ा में चढ़ी भट्ठियों में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अभियुक्त मौके से फरार हो गए जिससे उनकी 5 मोटरसाइकिल मौके पर जप्त की गई।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button