मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

संतकबीरनगर
राणा प्रताप राय
जनपद संत कबीर नगर के महुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छीतही गांव के पास एक प्राइवेट बस ने बाइक सवार तीन भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। महुली से लखनऊ के तरफ जा रही एक प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दिया। जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली। तो ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बस को छतिग्रस्त कर दिया।
महुली थाना क्षेत्र के भगवती पुर गांव निवासी इसरार अहमद एक प्राइवेट बस चालक हैं। जो नाथनगर से बस्ती होते हुए लखनऊ तक जाती है। वहीं पर एक वैभव बस सर्विस भी लखनऊ जाती है। नाथनगर में दोनों बस चालकों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद इसरार ने अपने घर पर फोन करके तीनों बेटों को बुला लिया। इसके बाद इसरार के तीनों बेटों द्वारा वैभव बस का पीछा किया गया। वैभव बस के चालक द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया गया। इस टक्कर में इसरार का एक बेटा मर गया तथा 2 घायल हो गए। 16 वर्षीय अब्दुल्ला की तत्काल मौत हो गई। तथा अत्ताउल्लाह तथा सनाउल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गए। जब इसकी सूचना महुली पुलिस को मिली तो भारी पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए। तथा घायलों को सीएचसी नाथनगर भेजवाया। तथा लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जब इस घटना की जानकारी नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिगपाल पाल को मिली। तो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।