LIVE TVअपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कालियाबोर पुलिस में एक अज्ञात युवक का शव अर्धक्षत अवस्था में मिला है, जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

कालियाबोर पुलिस में एक अज्ञात युवक का शव अर्धक्षत अवस्था में मिला है, जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
कालियाबोर के कुथरी देवपानी में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के पास हब के बीच में एक अज्ञात युवक का शव अर्धक्षत अवस्था में मिला। देवपानी में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के पास एक पुल के पास एक हब के बीच में शव पड़ा मिला।
शाम 4 बजे स्थानीय गौरक्षा बलों ने एक शव पड़ा देखा और पहले बागड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी। बागड़ी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव बरामद किया।
गौरतलब है कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आधा सड़ा-गला युवक का शव कहां से आया और हाईवे के किनारे हब के बीच में पड़ा था।
Assam…