*कोठी निवासी हरिशंकर मिश्रा के असली हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई बिछिया पुलिस

*कोठी निवासी हरिशंकर मिश्रा के असली हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई बिछिया पुलिस*
*✍️संवाददाता गौरव मिश्रा न्यूज रिपोर्टर बस्ती टाइम्स 24 न्यूज रीवा✍️*
मृतक किसान की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
बीते दिनों नाबालिक भतीजे ने घर मे घुस कर 42 वर्षीय चाचा की टांगे से काटकर कर दी थी निर्मम हत्या,पेशे से किसान थे मृतक हरिशंकर मिश्रा
बीते दिनों बिछिया थाना अंतर्गत ग्राम कोठी निवासी हरिशंकर मिश्रा के असली हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है और एकमात्र हत्यारे नाबालिक भतीजे क्षितिज मिश्रा को आरोपी बनाकर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है, ऐसा कहना है मृतक की पत्नी एवं परिजनों का।
गौरतलब है कि बीते दिनों बिछिया थाना अंतर्गत ग्राम कोठी निवासी 42 वर्षीय किसान हरिशंकर मिश्रा की हत्या उन्हीं के नाबालिक भतीजे क्षितिज मिश्रा ने टांगे से काटकर कर दी थी। आरोपी ने मृतक किसान के घर मे घुसकर टांगे से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्यारा मृतक का सगा भतीजा है जो नाबालिक है। पुलिस ने भतीजे को अगले ही दिन गिरफ्तार कर आनन फानन मे अदालत मे पेश कर दिया था, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया था।
लेकिन अब मृतक किसान के परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही पर असंतोष जताया है। मृतक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।
मृतक की पत्नी ने चीख चीख़ कर फ़रियाद की है उसके पति की साजिश के तहत हत्या की गई है। जिसमें मृतक का छोटा भाई राकेश मिश्रा और सौतेला भाई गिरजा शंकर मिश्रा शामिल है। जिन्होंने नाबालिक भतीजे के द्वारा साजिश के तहत उसके पति की हत्या कराईं है। राकेश मिश्रा और गिरजा शंकर मिश्रा के कहने पर ही क्षितिज मिश्रा ने उसके पति की हत्या की है। मृतक की पत्नी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पूर्व मे भी गिरजा शंकर मिश्रा द्वारा उसके पति के साथ बेरहमी से मार पीट की गई थी, जिसकी शिकायत भी बिछिया थाने मे दर्ज कराई गई थी, किंतु तब बिछिया पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी, जिसकी परिणति उसके पति के हत्या के रूप मे हुई है।
मृतक की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि हत्या करने के तुरंत बाद क्षितिज मिश्रा ने हत्या की जानकारी फोन पर गिरजा शंकर मिश्रा को दी थी ,जिसकी काल डिटेल की जांच पुलिस को करनी चाहिए। किन्तु पुलिस द्वारा आनन फानन मे सिर्फ नाबालिक को आरोपी बनाया और बिना रिमांड मे लिये बिना पूछताछ किए जेल भेज देना समझ से परे है।
मृतक किसान की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से मामले की विस्तृत जांच कराकर, हत्यारे के मोबाइल की काल डिटेल की जाँच कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है। देखते हैं पुलिस मामले की जाँच करती है या नहीं। किन्तु मृतक की पत्नी यदि न्याय की गुहार लगाते हुए हत्या के आरोपी नाबालिक क्षितिज और राकेश मिश्रा तथा गिरजा शंकर मिश्रा के फोन की काल डिटेल एवं इन तीनों के बीच घटना दिनांक को घटना के पूर्व एवं घटना के बाद हुई बातचीत के ब्यौरे की जाँच करने से दूध का दूध एवं पानी का पानी अवश्य हो जाएगा।