LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

पूर्व विधायक ठुकराल ने रम्पुरा पहुंचकर वहां के दर्जनों लोगों को बैंक ऑफ बड़ौदा की पासबुक की वितरित 

Former MLA Thukral distributed Bank of Baroda passbooks to dozens of people after reaching Rampura.

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर…रम्पुरा में निशुल्क खाता खोलने हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा,शाखा,विकास भवन रुद्रपुर द्वारा विगत कई दिनों में सैकड़ों लोगों के खाते खोलने की प्रक्रिया के पश्चात खाते के संचालन हेतु पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने रम्पुरा पहुंचकर वहां के दर्जनों लोगों के पासबुक वितरित की।

इस मौके पर राजकुमार ठुकराल ने बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधन और स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बैंक की यह पहल बहुत ही सराहनीय है जिन्होंने जनहित में बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है जिससे लोगों के निशल्क खाते खुलने के साथ साथ लाइन में भी खड़ा नहीं लगाना पड़ेगा और सरकारी योजनाओं से बंचित गरीबों,अशक्त,छात्रो,महिलाओं और बच्चों को बहुत राहत मिलेगी पूर्व विधायक ने कहा कि इस तरह के शिविर पूरे क्षेत्र में लगाना चाहिये जिससे गरीबों को राहत मिल सके।

कोली समाज के प्रदेशाध्यक्ष हिम्मतराम कोली ने कहा कि समाज के हर छोटे वर्ग की सेवा करना ही समाज सेवा है और ये सेवा जब निरन्तर चलती रहेगी तब तक अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति को इसका हक ना मिल जाये।

इस मौके शैलेन्द्र कोली, बंटी कोली,विशाल मेहरा,त्यागी,शिवकुमार कोली, जितेन्द्र कोली, ऋतिक कोली, हरिराम कोली,चमन कोली,भगवानदास कोली, कृष्णा कोली, पवन कोली, अजय कोली, तेजपाल कोली, हरुष कोली, राहुल कोली, मंजू देवी,शकुंतला देवी,मुन्नी देवी,सुनीता देवी,राखी रानी,कांति देवी,सरिता रानी,तारावती, सर्वती, रेखा रानी,सुलेखा देवी,राजरानी, अनोखी देवी,शारदा, मीना,राजरेखा और बैंक और बड़ोदा के स्टाफ ज्ञान चंद,भाष्कर, विनय, सुरजीत सहित रम्पुरा के दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button