
*केसरवानी समाज के कार्यक्रम में उमड़े हजारों स्वजातीय*
भरवारी कौशाम्बी..नगर पालिका परिषद भरवारी के मेड़ता रोड गेस्ट हाउस केसरवानी समाज के सैकडो लोगों ने ऋषि कश्यप मुनि की पूजा अर्चना कर हवन किया । जिसमें सैकडोकी संख्या में स्वजातीय नर नारियों ने प्रसाद ग्रहण कर जयकारा लगाया मौके पर केसरवानी समाज के दर्जनों नेताओं ने पहुंचकर समाज के उत्थान पर चर्चा की है वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा संस्कार संगत एकता पहचान से ही समाज मजबूत होगा हम सब व्यापारी समाज के हैं व्यापारी का किसी से कुछ लेने देने का सवाल ही नही उठता व्यापारी देता है जब हम लोग बाहर निकलतते हैं तो देखते हैं कि सरकारी नौकरी में भी बड़ी संख्या में केसरवानी समाज के लोग है गरीब बच्चों को शिक्षित किया जाए,विधवा महिलाये चिन्हित की जाएं केसरवानी समाज के सहयोग से अपना समाज आगे बढ़ेगा
वक्ताओं ने एक सुर में समाज मे एक सूत्र में पिरोने का आह्वान किया । केसरवानी समाज द्वारा70वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं को को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केसरवानी वैश्य महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष तीर्थ राज गुप्ता , कैलाश चंद केसरवानी जिलासंरक्षक,गगा प्रसाद केसरवानी पूर्व चेयरमैन, प्रवेश केसरवानी जिलाध्यक्ष, प्रदीप केसरवानी,गौरव केसरवानी उर्फ मोनू,यशपाल केसरी,राजेन्द्र केसरवानी टिकरा वाले,कमलेश केसरवानी ,प्रकाश चन्द,सुभाष,राजकुमार,न्नदलाल,प्रेम चन्द मास्टर अशोक केसरवानी, ओम प्रकाश, बड़का,,घनश्याम,पचमलाल,यश कुमार शिवम, वेद प्रकाश , वीरेंद्र,ज्योति केसरवानी, अन्नु केसरवानी,, अनीता, रीता, मीना ,आशा, सुनीता, पार्वती ,मनोरमासहित महिला पदाधिकारियों ने गोष्ठी को सम्बोधित किया। कश्यप जयंती समारोह में सत्य प्रकाश चरवा, मंझनपुर, सिराथू, पश्चिम सरीरा, अझुवा के लोग मौजूद रहे।
*अरुण कुमार लोकमित्र भरवारी कौशांबी*