के डी पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में मोहन भागवत के जन्मदिवस पर आयोजित की गई कला प्रतियोगिता बच्चों ने पौधरोपण भी किया

के डी पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में मोहन भागवत के जन्मदिवस पर आयोजित की गई कला प्रतियोगिता बच्चों ने पौधरोपण भी किया ।
आपको बताते चले कि आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत जी का जन्मदिन है जिसके उपलक्ष्य में के डी पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में कला प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें बच्चो ने पर्यावरण जागरूकता एवं जल ही जीवन है जैसे टॉपिक्स पर अपनी चित्रकारी दर्शायी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री मती मधू चतुर्वेदी जी ने बच्चो को पर्यावरण की जानकारी के साथ साथ उसके बचाव हेतु जानकारी प्रदान की ,तो विद्यालय के एम डी सूर्यांश तिवारी जी ने बच्चो को जल से संबद्ध बारीकियों को बच्चो के समक्ष रखा इस दौरान विद्यालय की सी सी ए हेड रिचा मिश्रा एवम उनकी सहयोगी इंचार्ज शाइमा ने बच्चो के साथ पौधरोपण किया ।
विद्यालय परिसर में प्ले से यू के जी के बच्चो ने मानव श्रृंखला भी बनाई
इस अवसर पर अरविंद मिश्रा , प्रतिभा शुक्ला , शिल्पा शुक्ला , जूली निजामी, प्रमिला पाठक एवम समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।