देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

साधु संत राष्ट्र की अमूल्य संपत्ति इनकी रक्षा करना समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य राष्ट्रीय संत आचार्य श्री संजय मुनि

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

आचार्य संजय मुनि ने कहा की नीमच के सांगली गांव में तीन जैन संतों पर हुआ हमला अहिंसा और मानवीय मुूल्यों के खिलाफ है दोषियों पर सरकार से उचित कार्यवाही की मांग की है। जैन धर्म हमें करुणा, सहिष्णुता और सम्मान सिखाता है, और इस तरह की हिंसक घटनाएं हमारे उन आद्शों को ठेस पहुंचाती है। आचार्य ने भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी को भी पत्र लिखकर इस तरह की घटनाओं को संज्ञान में लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है और अन्य राज्य सरकारों को भी पत्र लिखकर उपरोक्त घटना में कार्यवाही की मांग की है ताकि आने वाले समय में ऐसी अमानवीय घटनाएं ना हो सके।

ज्ञात रहे की जैन संत शैलेष मुनि जी, बलभद मुनि जी और मुनीं मुनि जी विहार पर थे। वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे। रविवार-सोमवार की रात वेकछाला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे।

इसी दौरान तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे। पहले उन्होंने मंदिर के सामने बैठकर शराब पी। उन्हें जैन मुनि मंदिर में दिखे तो पास जाकर उनसे रुपए मांगने लगे। जब मुनियों ने मना किया, तो मारपीट शुरू कर दी।

फिर एक जैन मुनि सड़क की ओर भागे। उन्होंने रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार से मदद मांगी। उससे समाज के लोगों को फोन करने के लिए कहा। बाइक सवार ने जैन समाज के ‘कुछ लोगों को फोन किया। तब जाके उनकी सहायता हो पाई।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button