LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 2005 के हत्या प्रकरण में दो दोषियों को 7 वर्ष की सजा

रिपोर्ट डॉक्टर संजय कुमार पांडेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 7376 32 6175
लखीमपुर खीरी, 17 नवम्बर 2025।
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही और पैरवी की जा रही है। इसी क्रम में जिले की एक महत्वपूर्ण पुराने मामले में न्यायालय ने आज फैसला सुनाया।
थाना मोहम्मदी में वर्ष 2005 में दर्ज मुकदमा मु.अ.सं. 651/2005 धारा 304 भादवि (गैर इरादतन हत्या) में आरोपियों —
1. छोटे लाल पुत्र राम भरोसे
2. राधेश्याम पुत्र बालक राम, निवासी जनपद खीरी
— के विरुद्ध ADJ मोहम्मदी कोर्ट में विचारण चल रहा था।
17 नवम्बर 2025 को इस प्रकरण में न्यायालय ने दोनों अभियुक्तों को 7 वर्ष का साधारण कारावास तथा प्रत्येक पर ₹10,000 का अर्थदंड लगाया है।
इस मामले में सजा सुनिश्चित कराने में लोक अभियोजक श्री कपिल कठियार तथा न्याय पैरोकार कांस्टेबल अटल वीर का विशेष योगदान रहा। पुलिस प्रशासन ने इसे ऑपरेशन कन्विक्शन की एक महत्वपूर्ण सफलता बताया है।


Subscribe to my channel


