उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

खबर लिखने से पहले प्रधान व सचिव की ले अनुमति – वीडीओ बहादुरपुर

ग्राम सोनबरसा में विकास के आड़ में भ्रष्टाचार पर होगी कार्रवाई या नहीं बना अहम प्रश्न -दिहाड़ी मजदूर के बयान पर जिम्मेदारों की चुप्पी वीडियोग्राफी में प्रधान ने दी सफेद दलील -जब केवल कागजों में रहेगा मनरेगा एक्ट कानून तो कैसे मिलेगा गरीबों को रोजगार     -कमिशन का रेट बढाने के लिए नियमों की हदें लांघ रहे भ्रष्टाचारी वीडीओ की भूमिका संदिग्ध

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 

*बस्ती*…बहादुरपुर विकास खण्ड में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत सोनबरसा में इंटरलाकिंग निर्माण कार्य में सचिव और प्रधान द्वारा दिहाड़ी मजदूरों से काम कराया जा रहा है और पंचायत के दर्जनों कार्ड धारकों के नाम फर्जी हाजिरी जारी की जा रही है। कमिशन का रेट बढ़ाने के लिए ज़िम्मेदार कार्यवाही शुरू करने के बजाय मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं।

   प्राप्त समाचार के अनुसार – बहादुरपुर ब्लाक के सोनबरसा ग्राम पंचायत में इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है वही वीडिओ की खुली छूट से सचिव व प्रधान मनमानी करने पर उतारू है ।जाब कार्ड धारक साइड पर नही मिले लेकिन कागज में उनकी उपस्थित दर्ज हो रही है ।दिहाड़ी मजदूरों से काम होने से मनरेगा योजना की खुल्लेआम पंचायती राज के नियमो की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।ग्रामीणो की शिकायत पर पहुंची मीडिया टीम को पता चला कि इंटरलाकिंग निर्माण कार्य की साइड पर नरेगा मजदूर काम करते नही मिले साइड पर उपस्थित मज़दूरों ने दिहाडी पर काम करने बयान दिया हैरान करने वाली बात यह है कि मामले को खण्ड विकास अधिकारी से अवगत कराया गया किन्तु साहब अपनी मनमानी से नरेगा मजदूरों के अधिकारो व हक पर ग्रहण लगा कर उन्हे ठेंगा दिखाया जा रहा हैं ।38 मज़दूरों की लगी फर्जी हाजिरी को लेकर जब संवाददाता ने मामले में उनसे बात की,तो उन्होंने कहा कि आप सभी पत्रकार बंधुओं को खबर उठाने/लिखने से पहले प्रधान व सचिव से मिल लेना चाहिए । अपनी ही बयान से खण्ड विकास अधिकारी खुद सवालों के घेरे में फंसते नजर आ रहे हैं इससे साफ हो जाता है कि अपने कमिशन के लिए साहब किसी भी हद तक जा सकते हैं।

 

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button