उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
फैमिली आईडी से मिलेगी सरकारी योजनाओं का लाभ – जिला प्रशासन ने की अपील

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 01 नवम्बर 2025 (सू.वि.)
राशन कार्ड से वंचित परिवारों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “फैमिली आईडी (एक परिवार एक पहचान)” कार्ड निःशुल्क बनवाया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसके लिए खण्ड विकास अधिकारी और नगरीय क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि फैमिली आईडी सहज जन सेवा केन्द्र, पंचायत सहायक या स्वयं ऑनलाइन माध्यम से बनवाई जा सकती है। यदि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर खो गया है या बंद हो गया है, तो वह नजदीकी सीएससी केंद्र या पोस्टमैन के माध्यम से ₹50 शुल्क देकर नया मोबाइल नंबर अपडेट करा सकता है।
जिला अधिकारी ने जनता को यह भी स्पष्ट किया कि फैमिली आईडी बनवाने से राशन कार्ड रुकने की अफवाहें पूरी तरह गलत हैं। शासन के आदेशानुसार, फैमिली आईडी बनने के बाद भी जो परिवार राशन कार्ड के पात्र होंगे, उनका राशन कार्ड बनाया जाएगा।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी राशन कार्ड से वंचित परिवार जल्द से जल्द अपनी फैमिली आईडी बनवाएं, ताकि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Subscribe to my channel


