उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

संगोष्ठी कक्ष रिजर्व पुलिस लाइन खीरी मे SJPU / AHTU जनपद खीरी की मासिक समन्वय बैठक की गई

 

रिपोर्ट स्टेट हेड उत्तर प्रदेश डॉक्टर संजय कुमार पांडेय मोबाइल नंबर 7376 3261 75

जनपद खीरी दिनांक 25.10.2025

संगोष्ठी कक्ष रिजर्व पुलिस लाइन खीरी मे SJPU / AHTU जनपद खीरी की मासिक समन्वय बैठक की गई

आज दिनांक 25.10.2025 को पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), श्री पवन गौतम की अध्यक्षता में SJPU व A.H.T.U की मासिक समीक्षा एव समन्वय गोष्ठी आहूत की गयी। जिसमें सी डब्ल्यूसी सी के अध्यक्ष एसपी सिंह, श्रमविभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा, शिक्षा विभाग से श्री हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव, चाइल्ड लाइन खीरी से अंजुमन परवीन , वन स्टाफ सेंटर विजेता गुप्ता, जिला बाल संरक्षण इकाई से काउंसलर कय्यूम जरवानी, एम ट्रस्ट से अशोक कुमार, जोगिंदर सिंह, जितेंद्र कुमार शुभम कुमार मोहम्मद नासिर अली ,बचपन बचाओ आंदोलन से राजबहादुर , इंद्रजीत वर्मा व बाल कल्याण अधिकारी अन्य विभागों के अधिकारीगण शामिल हुए जिसमें पूर्व में जारी किए गए कार्यवृत् का अनुपालन के संबंध में चर्चा की गई। तथा उसे पढ़कर सभी को सुनाया गया और उपस्थित अधिकारीगण द्वारा थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के समक्ष आ रही समस्या, एवं सुझाव पीड़ितों के अश्वासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशा मुक्त अभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैंगिक समानता, नारी शक्ति किशोर न्याय अधिनियम 2015 मे हुए नवीनतम संशोधन पोस्को को एक्ट के अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर सीडब्ल्यूसी को सूचित करना, पॉस्को के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरकर संबंधित को समय से भेजा जाना बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य का पालन, जे.जे एक्ट के अंतर्गत सामाजिक पृष्ठभूमि, किशोर न्याय बोर्ड में पुलिस अधिकारियों रिमांड लेने हेतु सादे वस्त्रों में आने जे.जे एक्ट की धारा 24 आदि तथा पोक्सो एक्ट एक्ट से संबंधित अभियुक्तों की माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त बेल नोटिस को बाल कल्याण समिति एवं वादी /पीड़िता को अंदर समय उपलब्ध कराना के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई |

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button