उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
जिलाधिकारी ने किया राजकीय पॉलिटेक्निक बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 24 अक्टूबर 2025।
जिलाधिकारी ने आज राजकीय पॉलिटेक्निक बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में चल रहे आवासीय एवं अनावासीय भवनों के जीर्णोद्धार एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा लिया। यह कार्य उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, निर्माण खंड गोरखपुर-02 द्वारा कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि वर्कशॉप के बाहरी एवं आंतरिक प्लास्टर कार्य तथा मिट्टी भराई का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि विद्युत कनेक्शन, पुट्टी, सैनिटरी फिटिंग्स, विंडो ग्रिल और फिक्सिंग का कार्य प्रगति पर है। मुख्य भवन में पुराने प्लास्टर को हटाकर पुनर्निर्माण की कार्यवाही जारी थी। जिलाधिकारी ने गैलरी की छत जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पाए जाने पर निर्देश दिए कि छत की टेस्टिंग कराए बिना रेनोवेशन का कार्य आगे न बढ़ाया जाए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने राजकीय पॉलिटेक्निक के शिक्षण कार्य का भी निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि दीपावली पर्व के कारण छात्रों की उपस्थिति कम है, जबकि कुछ छात्र हॉस्टल में रह रहे हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से मेकैनिकल और प्रोडक्शन विषयों के अध्ययन के संबंध में जानकारी ली। छात्रों ने बताया कि फिलहाल प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई चल रही है, और वर्कशॉप का प्रशिक्षण अगले सेमेस्टर में शुरू होगा।
छात्रों ने बताया कि संस्थान में रसायन, भौतिकी, गणित, कम्यूनिकेशन इंग्लिश और इंजीनियरिंग ड्राइंग जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। जिलाधिकारी ने छात्रों को नियमित रूप से अध्ययन करने और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी दक्षता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

Subscribe to my channel


