उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
रूधौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न — जिलाधिकारी ने जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

बस्ती से वेदान्त सिंह
स्थान: बस्ती, 18 अक्टूबर 2025
शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज तहसील रूधौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने की।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को एक-एक कर सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनशिकायतों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतकर्ताओं से सहजता से संवाद करें, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें तथा स्थलीय जांच कर त्वरित समाधान प्रदान करें। भूमि संबंधी मामलों को जिलाधिकारी ने प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों के समाधान के बाद अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं से मोबाइल पर सम्पर्क कर संतुष्टि की पुष्टि करनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि थानों से संबंधित सभी मामलों का तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया जाए।
उप जिलाधिकारी मनोज प्रकाश ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 19, जबकि समाज कल्याण, विद्युत, कृषि, वन एवं पूर्ति विभाग की 01-01 शिकायतें शामिल थीं।
इस अवसर पर डीडीओ अजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, डीपीआरओ धनश्याम सागर, कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्या, डिप्टी सीएमओ डॉ. ए.के. चौधरी, डिप्टी सीवीओ डॉ. प्रेम कुमार वर्मा, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, एलडीएम आर.एन. मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सॉऊघाट व रूधौली, तहसीलदार तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


