खैरथल- तिजाराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जिला कलेक्टर ने किया ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण

सरकार की मंशानुरूप संवेदनशील और सजग होकर आमजन को त्वरित राहत प्रदान करें - प्रत्येक पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सेवा शिविरों का उद्देश्य- जिला कलेक्टर

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

खैरथल-तिजारा, 16 अक्टूबर। जिला कलेक्टर ने गुरुवार को ग्रामीण एवं शहरी सेवा सेवाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत नूरनगर में ग्रामीण सेवा शिविर और नगर परिषद खैरथल एवं नगर पालिका किशनगढ़बास में आयोजित शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण किया तथा कार्मिकों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सेवा की भावना से कार्य करते हुए आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने विभागीय स्टोलवार निरीक्षण कर प्रगति एवं दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि ये शिविर आमजन की उम्मीदों को पूरा करने का माध्यम हैं, ऐसे में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी आमजन को सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करें। शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से लेकर उसका प्राथमिकता से निस्तारण करें।

जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से आमजन को विभागीय कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत हो। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे शिविरों में पहुंचें, अपनी समस्याओं का समाधान करवाएँ तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हों।

इस अवसर पर उन्होंने संधारित रजिस्टरों एवं दस्तावेजों की जांच की तथा लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को लंबित नामांतरण, रास्ते से संबंधित प्रकरण, सहमति विभाजन, गिरदावरी एवं अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन वेरिफिकेशन शत-प्रतिशत पूर्ण कराने, खाद्य सुरक्षा विभाग को एनएफएसए के तहत पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने, आयुर्वेद विभाग को आयुर्वेद के लाभों के प्रति आमजन को जागरूक करने तथा कृषि अधिकारियों को हाइब्रिड बीजों के लाभों की जानकारी कृषकों को देने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने स्वनिधि योजना, स्वामित्व योजना, शहरी रोजगार योजना एवं फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में गति लाने पर भी बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों को पीएम मंगला पशु बीमा योजना की पॉलिसी, पीएम आवास आयोजन शहरी की प्रथम किश्त के चैक एवं पट्टे वितरित किए। साथ ही मौके पर आमजन के परिवाद सुन त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, आयुक्त नगर परिषद खैरथल मुकेश शर्मा, तहसीलदार खैरथल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button