उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती मंडलायुक्त की विकास कार्यों की समीक्षा | पीएम सूर्य घर योजना में धीमी प्रगति पर निर्देश

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 16 अक्टूबर 2025:
बस्ती में मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल निगम, नियोजन, पंचायतीराज, पंचम वित्त राज आयोग, पर्यटन, लोकनिर्माण, लोक शिकायत, यूपीसीएलडीएएफ, कृषि एवं सहकारिता समेत सभी संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
मण्डलायुक्त ने बैठक में प्रगति में कमी पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया और मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों की गति बढ़ाकर मण्डल की रैंकिंग को उच्च स्तर पर लाएं। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पंप स्थापना में लक्ष्य की अपेक्षा प्रगति कम है, जिसे सुधारने हेतु शासन स्तर पर आवश्यक पत्राचार किया जाए।
लोक निर्माण, लोक शिकायत तथा कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए और शिकायतों का पारदर्शी तरीके से निस्तारण कर फीडबैक लिया जाए।
मण्डलायुक्त ने किसानों के हित में कृषि एवं सहकारी विभाग को उर्वरक वितरण की व्यवस्था पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, यूरिया पंपधारकों पर विशेष निगरानी रखने और समितियों के माध्यम से उर्वरक किसानों तक वितरित कराने पर जोर दिया।
आईजीआरएस मामलों में निष्पक्ष और प्रमाण आधारित निस्तारण के निर्देश दिए गए, ताकि शिकायतकर्ता असंतुष्ट न रहें। आईजीआरएस संबंधित मामलों की कार्यवाही अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार त्रिपाठी ने संचालन की।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमला कान्त पाण्डेय ने किया। बैठक में जिलाधिकारी बस्ती रविश गुप्ता, सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर०, संतकबीरनगर आलोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, डीएफओ डा. शिरीन सिद्दीकी, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रामानन्द, सीएमओ डा. राजीव निगम, संयुक्त कृषि निदेशक रामबचन राम, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अवधेश कुमार, डीपीआरओ धनश्याम सागर, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, उद्यान निरीक्षक भानु प्रताप त्रिपाठी सहित अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


