उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती: सांसद रामप्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 09 अक्टूबर 2025 —
कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद रामप्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने सांसद का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक दूधराम (महादेवा), महेन्द्रनाथ यादव (सदर), राजेन्द्र चौधरी (रूधौली), कविन्द्र चौधरी (कप्तानगंज) सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का भी स्वागत किया गया।
सांसद चौधरी ने बैठक में कहा कि किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान को शत-प्रतिशत मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उर्वरक की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का सम्मान करते हुए जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।
बैठक में मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना जैसी कई योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचे, ताकि जनपद का समग्र विकास हो सके।
बैठक में विधायकों और प्रतिनिधियों ने विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर क्षमता, सड़कों पर झाड़ियों की सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, जलजीवन मिशन से संबंधित समस्याओं जैसे विषयों पर चर्चा की।
विधायक सदर महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि विकास योजनाओं में जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल किया जाए और आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए।
विधायक कप्तानगंज कविन्द्र चौधरी ने रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कटों को बंद करने की बात कही।
एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने स्वास्थ्य विभाग में पूर्व में हुए भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
बैठक में सड़क सुरक्षा पर भी विस्तार से चर्चा हुई। सांसद ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाए, ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधार कार्य किए जाएं, और गुड समैरिटन योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की मदद करने वालों को पुरस्कृत किया जाए।
बैठक का संचालन परियोजना निदेशक राजेश कुमार और आरटीओ फरूउद्दीन ने किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, बीएसए अनूप तिवारी, डीएचओ अरुण कुमार त्रिपाठी, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


