उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु “ड्राइविंग माय ड्रीम्स” प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 03 अक्टूबर 2025।
जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में आर.टी.ओ. कार्यालय के समन्वय से “ड्राइविंग माय ड्रीम्स” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 सितम्बर से शुरू होकर एक माह तक चलेगा।
इस अवसर पर डी.एम.सी. साधना अग्रहरि ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षित ड्राइविंग की शिक्षा देकर एक माह के भीतर उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस भी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना तथा उन्हें गतिशीलता और सुरक्षा के महत्व से परिचित कराना है।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। इस मौके पर आर.टी.ओ. ऑफिस की संभागीय निरीक्षक सीमा गौतम, जेंडर स्पेशलिस्ट रमा यादव, चाइल्ड लाइन से चंदन व अभिनव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह पहल महिलाओं को स्वतंत्र और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Subscribe to my channel


