उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत बेलसुही में चल रहा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल , मनरेगा मजदूरों के नाम पर लगाई जा रही फर्जी हाजिरी

सिगारे के घर से हरिनरायन के खेत तक नाली निर्माण कार्य जब्बार के घर से पुल तक सी0सी0 रोड निर्माण कार्य बेलसुही प्रा0 वि0 से दुर्वली के घर तक सी0सी0 रोड निर्माण कार्य सोमई के खेत से मो हुसैन के खेत तक सी0सी0 रोड निर्माण कार्य

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

 *बनकटी बस्ती* – प्रदेश सरकार ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार का अवसर देने के लिए मनरेगा योजना के क्रियान्वयन पर जोर दे रही है लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव एवं रोजगार सेवक और टी ए / जे ई की मिली भगत से भ्रष्टाचार का घुन लग गया है।

       बनकटी क्षेत्र में प्रधान की मनमानी से मनरेगा योजना लक्ष्‍य से भटकती नजर आ रही है। प्रधान और अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबाट हो रहा है। विकासखंड बनकटी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलसुही में सचिव व तकनीकी सहायक / जे ई की मिली भगत से ग्राम प्रधान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी में जुटे हुए है जिसमें खंड विकास अधिकारी बनकटी की अहम भूमिका है ।

      आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत बेलसुही में तीन मनरेगा कार्यों हेतु ऑनलाइन मस्टर रोल जारी है जिसमें रोजगार सेवक ने लगाई 163 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है । स्थलीय निरीक्षण में किसी भी कार्यों पर मनरेगा मजदूर कार्य करते नहीं दिखे । ग्राम पंचायत बेलसुही में चल रहे मनरेगा कार्यों के बारे में ग्राम प्रधान समेत ब्लाक के अधिकारियों / कर्मचारियों को ही पता है कि मनरेगा कार्य कहां चल रहा है और कितने मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं इसका सीधा मतलब है कि फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन को लूटने की तैयारी चल रही है ।

         वही इस पूरे भ्रष्टाचार पर खंड विकास अधिकारी के सहयोग मिलने पर रोजगार सेवक / महिला मेट , ग्राम प्रधान , सचिव व तकनीकी सहायक / जेई ने भ्रष्टाचार करने में पूरी ताकत झोंक दिया है । यदि ऐसे ही जिम्मेदार अधिकारियों / कर्मचारियों का रवैया रहा तो ग्राम पंचायत बेलसुही का समुचित विकास होना असंभव है । अब देखना यह है कि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बेलसुही में जारी फर्जी मस्टर रोल पर क्या कार्यवाही की जाती है ?

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button