उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी
खीरी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम और एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं

लखीमपुर खीरी से डॉ संजय कुमार पाण्डेय
खीरी, 19 जुलाई 2025।
खीरी जनपद में शनिवार को तहसील स्तर पर “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का भव्य आयोजन किया गया। तहसील मितौली में जिलाधिकारी खीरी, दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा ने समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक शिकायत की निष्पक्ष जांच की जाएगी और विधिक निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए गए।
समाधान दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे हैं, उनका मौके पर जाकर सत्यापन करें और संबंधित विभाग पूरी पारदर्शिता के साथ उनका समय से निस्तारण करें।
इसके अतिरिक्त जनपद के सभी तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारीगण ने उपस्थित रहकर जनशिकायतों को सुना और तुरंत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई।
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनता को न्याय समय पर मिले और उनकी समस्याओं का प्रभावी समाधान हो। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भी सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं के समाधान की हिदायत दी।