बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
भवन निर्माण सामग्री से भरे ओवरलोड टेक्सी से गिरे सरिए से नंदी हुवा घायल

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
तुलसी सर्किल के पास रात करीब 9 बजे के आसपास भवन निर्माण के लिये ओवरलोड लोहे के सरिया से भरी चलती हुई लोड बॉडी टैक्सी से स्लिप हुवा लोहे का सरिया पास में खड़े एक नंदी के पेट मे घुस गया जिससे वहाँ एक बारगी जाम लग गया रोड़ पर खून ही खून हो गया राह चलते लोगों ने बड़ी मुश्किल से नंदी के पेट से सरिया निकाल कर नंदी को एक बारगी पीड़ा से मुक्त करवाया वहाँ खड़े लोगों ने राजमाता सुशीला कुमारीं जीवदया सेवा समिति की 24/7 हेल्पलाइन नंबर 9167453104 पर सूचना दी । सूचना के तुरंत बाद समिति के रामदयाल राजपुरोहित टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे नंदी की गम्भीर स्तथि को देखते हुवे उन्होने डॉक्टर सूर्या प्रकाश को इलाज के लिए बुलाया डॉक्टर ने कहा कि सरिया लगभग 9 इंची तक अंदर घुस गया था गनीमत रही कि समय पर पब्लिक ने सरिया बाहर निकाल दिया वर्ना बेजुबान की जान भी जा सकती थी । सीरिया की वजह से उसके पेट से मास का लोथड़ा भी बाहर आगया नंदी की हालत को देखते हुवे और कार्यकर्ताओं को फोन कर बुलाया । युवा गौसेवा समिति के पूनम सिंह की टीम को शिवबाड़ी से ,बिकाणा रेसक्यू टीम और यशविन्दर चौधरी की टीम को गंगाशहर से बुलवाया । टेक्सी चालक टेक्सी लेकर फरार हो गया ।
तब तक घायल नंदी भी चोट की वजह से बहुत ज्यादा घबरा गया और गालियों में भाग गया । टीम के रॉयल बन्ना , धनराज,विकी,दिनेश,इंद्रसिंह,अजय,प्रेम,
देवा,किसन,मोनू,कमल,सुंदर विष्नोई , महावीर ,राहुल
अजय गोदारा, दिनेश नायक ,संदीप ,आशीष आचार्य संजू नायक, आदि ने पब्लिक पार्क, टाऊन हाल,रथखना,कचहरी परिसर,माजीसा का बास ,हनुमान हत्था आदि छेत्र में ढूंढ कर लगभग पांच घंटे की मशकत के बाद रात को 2 बजे करनी सिंह स्टेडियम के पास में वो काबू में आया । और उसका इलाज किया समिति के पूनम सिंह ने अपनी देखरेख में स्वस्थ होने तक उसे गोद लिया । राजमाता सुशीला कुमारी जी जीवदया सेवा समिति के रामदयाल राजपुरोहित ने प्रशाशन से अपील की है ऐसे ओवरलोडिंग टैक्सियों की समय समय चेकिंग की जावे ताकि कोई बड़ी जनहानि से आमजन को बचाया जाये । तथा पशुक्रूरता निवारण सीमिति को धरातल पर अस्तितव में लावें ताकि इन बेजुबानों के लिये बने कानून का सदुपयोग हो सके ।