देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

धन्यधरा पांचू नगरी में परमात्मा के साथ आचार्य भगवंत का भव्य प्रवेश

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी

 

पांचू

पांचू कस्बे में अभिनंदन स्वामी सदियों से प्रतिष्टित प्रभु जिनालय के जीर्णोद्धार की शुभ बेला आगामी 20 जनवरी को पांचू में होगी ! नूतन जिनालय में प्रतिष्टित होने अन्य परमात्मा प्रतिमाएं एंव गुरु बिम्बादी हेतु परम पूज्य शासन प्रभावक संयम सारथी गुरुदेव जिन पीयूष सागर सूरी जी महाराज साहब आदि साधु भगवन्तो का गुरुवार को नगर प्रवेश हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ! मंदिर परिसर में नूतन जिन बिम्बों का प्रवेश मंगलगान के साथ संपन्न हुआ ! इस अवसर में गाजे बाजे के साथ नगरवासी उपस्थित रहे, जगह जगह मंगल कलशों एंव अक्षतों से परमात्मा को बधाया गया, पुष्प की पंखुडियो से नगर जनों ने प्रभु को प्रवेश करवाया !

    उल्लेखनीय है कि चिर प्रतिष्टित प्रभु शीतलनाथ आदि जिन बिंबों के अंजनशालाका प्रतिष्ठा हेतु पूज्य आचार्य श्री के पावन निश्रा में पत्रिका लेखन समारोह का आयोजन किया गया है ! शुक्रवार को स्थानीय समता भवन में सुबह साढ़े 9 बजे से मंगलकारी विधान संपन्न होने जा रहा है इस अवसर पर पांचू श्री संघ द्वारा बीकानेर जिले के समस्त श्रीसंघो को पांचू पधारने का भावभरी विनती कर शासन शोभा में अभिवृद्धि करने की अपील की है !

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button