देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
महावीर चिन्ह से सम्मानित हुआ भंसाली परिवार
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
महावीर इंटरनेशनल अहमदाबाद के वाइस प्रेसिडेंट वीर सुरेशजी भंसाली के पिता स्वर्गीय श्री गणेशमलजी धुड़ाजी भंसाली (धाणसा) परिवार को महावीर चिन्ह प्रदान कर श्रद्धावनत श्रावक के रूप में सम्मानित किया गया।
यह परिवार धर्म, समाजसेवा और जीव दया के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। परिवार के दोनों पुत्र, दिनेश कुमार और सुरेश कुमार, अपने पिताजी के सिद्धांतों पर चलते हुए समाजसेवा और जीव दया के हर कार्य में सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
महावीर इंटरनेशनल की ओर से इस विशेष सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित थे: चैयरमेन वीर विनोद संकलेचा, वीर संजय बागरेचा, वीर मुकेश मेहता, वीर निलेश कांकलिया, वीर जितेंद्र चोपड़ा, JSG अहमदाबाद के मंत्री नरेशजी चोपड़ा और राहुलजी गोलेच्छा।
इस अवसर पर भंसाली परिवार की समाजसेवा और धर्म के प्रति समर्पण भावना की सराहना करते हुए महावीर इंटरनेशनल ने उनके प्रयासों को खूब-खूब अनुमोदना दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
महावीर इंटरनेशनल की टीम ने इस सम्मान को समाज सेवा और धर्म के प्रति समर्पित एक प्रेरणादायक पहल बताया।