देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
सावित्रीबाई फुले की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
आज हमारी प्रेरणा स्रोत महान समाज सेविका और देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के श्याम नगर, जयपुर कार्यालय में किया गया।
कार्यक्रम में ओबीसी विभाग के चेयरमैन श्री हरसहाय यादव जी ने पुष्पांजलि कर सभी पधारे बंधुओं को संबोधित किया और सावित्री बाई फुले जी के द्वार किए गये समाज हित के कार्यों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में एआईसीसी ओबीसी विभाग के नेशनल कॉर्डिनेटर राजेंद्र सेन, स्टेट कॉर्डिनेटर सागर मावर, भँवर लाल बिश्नोई, लोकेश सैनी, महासचिव अरविंद जायसवाल, सरिता चौधरी, ओबीसी जयपुर शहर ज़िला अध्यक्ष नरेंद्र मारवाल, गोपाल जरवाल, राजू चौधरी, दीपक अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग ने पुष्पांजलि कर नमन किया।