बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत 30 वा अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन *स्वर्णिम 2025* 4 और 5 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित होगा
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत 30 वा अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन *स्वर्णिम 2025* 4 और 5 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित होगा । महावीर इंटरनेशनल अपेक्स रिजन 6 के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सीए ओमप्रकाश बांठिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत *स्वर्णिम 2025* अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन ,महासचिव वीर अशोक गोयल ,कोषाध्यक्ष वीर सुधीर जैन के नेतृत्व में भारत के 350 केंद्रों के पदाधिकारी,सदस्य भाग लेंगे । 4 एवं 5 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित होने वाले भव्य एवं विशालतम अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों के स्वर्णिम इतिहास में उल्लेखनीय कार्यों का एवं भावी
योजनाओं के बारे में तथा आपसी प्रेम,बधुत्व, सेवा ,सहयोग एवं विकास के कार्यों पर विशेष चर्चाएं होगी, मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मान, केंद्रों के सेवा प्रकल्पों के बेनर प्रस्तुति, सहित विभिन्न कार्यों का आयोजन होगा। महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद केंद्र की ओर से अपने केंद्र के रजत जयंती (सिल्वर जुबली) वर्ष के अंतर्गत 4 जनवरी को रात्रि में भव्य आयोजन रखा गया है जिसमें भारत के विख्यात कवि शैलेश लोढ़ा अपने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करेंगे एवं काव्य पाठ करेंगे, कॉन्फ्रेंस के मुख्य संयोजक रतनलाल फलोदिया संयोजक टोडरमल चोपड़ा के नेतृत्व में महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद केंद्र के सभी सदस्यों, पदाधिकारी के साथ ही रीजन के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,जॉन पदाधिकारी सुन्दरतम व्यवस्था में जुटे हुए हैं। रीजन 6 के अंतर्गत बाड़मेर बालोतरा पाली जॉन की ओर के केंद्र सदस्यों का नेतृत्व पूर्व जॉन चेयरमैन पारस मल भंडारी भंडारी करेंगे एवं जालौर सिरोही फालना जॉन के केदो का नेतृत्व जॉन चेयरमैन अनिल जैन करेंगे, रीजन के कोषाध्यक्ष सुरेश गांधी सहित रीजन 6 कई सदस्य भाग लेने के लिए 3 जनवरी को ही हैदराबाद पहुंच चुके हैं भव्य आतिथ्य ,स्वागत हैदराबाद केंद्र की ओर से किया जा रहा है एवं महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के द्वारा भी केंद्रीय टीम एवं जयपुर मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं सदस्य विशालतम अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन की सेवा में जुटे हुए हैं।