जम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

बढ़ती बीमारी से पूछ के लोग हुए परेशान मार्केट में दुकानों के बाहर लगे पिंजरे से लोग हैं परेशान

 

पूंछ/न्यूज जेके

राजौरी में रहस्य में बीमारी फैलने से बच्चों की मौतें हो रही हैं ऐसी खबरें सुनने को हमें मिली है जैसा कि आप जानते हैं की पूंछ की हालत दिन वह दिन खराब होती जा रही है गंदगी के कारण लोगों में बीमारी फैलने का डर लगा रहता है बस स्टैंड से लेकर किला मार्केट तक जितने भी चिकन शॉप इनकी बाहर जो पिंजरे लगे हैं उनकी बदबू के कारण और उनकी गंदगी के कारण लोगों में बीमारी फैलने का कारण बन सकता है इस मार्केट से पैदल गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है लोगों का कहना है कि इतनी गंदगी और बदबू है जिस कारण लोग जहां से गुजर नहीं पा रहे हैं नगर निगम पूंछ की आंखों पर जो बंद का पर्दा पड़ा है उसे खोलने के लिए इस न्यूज़ को हमें दिखाना पड़ा पुंछ में सबसे ज्यादा लोग आपको बस स्टैंड से लेकर किला मार्केट तक ही दिखाई देंगे हर किसी का यहां से गुजरना होता है 24 घंटे पुलिस की ड्यूटी देने वाले जवान भी वहां पर खड़े रहते हैं वह भी इस बीमारी का शिकार बन सकते हैं क्योंकि आने वाले दो महीना गर्मियों का आगमन शुरू होने वाला है ऐसे में अगर सफाई न की गई तो राजौरी जैसी रहस्य में बीमारियों से पूंछ मैं भी लोगों के साथ यह सब हो सकता है इन बीमारियों को रोकने के लिए पूंछ के डीसी साहब से अपील है की इन पर नर्मी न दिखाई जाए इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और जितनी भी चिकन शॉप है इन पर आप देख सकते हैं चिकन को नंगा रखा हुआ होता है उसे किसी भी चीज से ढाका नहीं रहता और बाहर जो पिंजरे लगाए गए हैं इन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए अगर कोई इस बात का पालन न करें तो लेबर डिपार्मेंट म्युनिसिपालिटी इन पर कार्रवाई करें और उनके चालान काटे जाएं दुकान को सीज किया जाए 2 महीने के बाद गर्मियों में मक्खियों की बिन बिनाहट और एक चिकन पर बैठकर गंदगी की फैलाने तक वह मक्खियों आपको चिकन पर दिखाई देती है जिसका कारण वायरस फैलने और लोगों में बीमारी फैलने का डर बना रहता है ऐसे में म्युनिसिपालिटी लेबर डिपार्मेंट को सख्ती से पेश आना चाहिए इस न्यूज़ पर ध्यान दिया जाए और जितने भी दुकानदार हैं किसी भी गली मोहल्ला में है उनको वार्निंग दी जाए कि वह कोई भी पिंजरा दुकान के बाहर ना लगाया जाए और जो चिकन सेलर हैं वह चिकन को ढक कर किसी अच्छी चीज में रखें जिससे आगे आने वाली गर्मियों में लोगों में बीमारी का कारण न बन सके और लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ ना हो सके नगर निगम बंद आंखों से पर्दा हटाकर इस न्यूज़ पर ध्यान दें और पूछ में जितने भी लोग हैं उनको इन बीमारियों से बचने के लिए दुकान दरों को वार्निंग दी जाए

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button