बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
राजस्थान माली महासभा के बैनर तले जयपुर जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह
बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
राजस्थान माली महासभा के बैनर तले जयपुर जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह मुरली बाग हयात होटल के पास मुहाना मंडी रोड़ पर आयोजित किया गया जिसमे समाज की 500 से ज्यादा बच्चे बच्चियों का सम्मान माननीय प्रदेशाध्यक्ष श्री छुट्टन लाल सैनी फुलवाले की अध्यक्षता में रखा गया।
कार्यक्रम का आयोजन महासभा के सचिव लाल चंद सैनी जी द्वारा किया गया और उन्होंने बताया कि आगे भी वह इस तरह के कार्यक्रम को हर वर्ष जारी रखेंगे जिससे समाज की प्रतिभाओं को आगे आने का मोका मिले।
कार्यक्रम में मंच का संचालन कर रहे महामंत्री मुख्यालय सागर मावर ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है और एक नई ऊर्जा का संचार होता है, उन्होंने बताया माली सैनी महासभा निरंतर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने और समाज में आगे लाने का काम कर रही है जिससे लोगो में सामाजिक जुड़ाव बढ़ता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अशोक सैनी,संरक्षक श्री बिरदी चंद सिंगोदिया,श्री कैलाश राज सैनी,युवा प्रदेशाध्यक्ष अमित सैनी, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजु सैनी,राष्ट्रीय संस्थान के अध्यक्ष अनुभव चंदेल, अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश सैनी रेल्वे, हनुमान सैनी,पार्षद भंवरलाल मालाकार,चंदा लाल सैनी उपाध्यक्ष, बाबूलाल सैनी रजवास,डा.रामनारायण सैनी,श्रीमती लड्डू सैनी,महामंत्री श्री भंवरलाल सैनी लावा,पुर्व पार्षद भंवरलाल सैनी, गिर्राज सैनी,दुर्गा लाल सैनी, संगठन मंत्री रामबाबू सैनी,सचिव रामानंद सैनी, रतनलाल सैनी डोब, ओमप्रकाश सैनी डिडवाना जयपुर जिला अध्यक्ष रोशनलाल सैनी, उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी, देवकीनंदन सैनी, रणजीत सैनी, गुरु शरण सैनी,हरसुलिया सरपंच दयाल सैनी, नन्दलाल सैनी,बद्री सैनी, सांगानेर तहसील अध्यक्ष हनुमान सैनी ताड़का,राजु खेड़ली युवा विंग शोरभ कटारिया, मुकेश सैनी रामगढ़,किशन सैनी, राजकुमार सैनी जोडला, गोविंद राम करोली महावीर जी सहित सैकड़ों समाज बंधुओं ने समारोह में शिरकत की।सभी ने एकजुटता से शिक्षा पर जोर दिया एवं नई प्रतिभाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।