देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 134वी. पुण्यतिथि पर सहकार मार्ग स्थित महात्मा फुले स्मारक पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम का आयोजन
बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी
आज महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 134वी. पुण्यतिथि पर सहकार मार्ग स्थित महात्मा फुले स्मारक पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10.00 बजे किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, विधायक भाग चंद टांकड़ा, जयपुर ग्रेटर महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर, राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री छुट्टन लाल सैनी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के स्टेट कॉर्डिनेटर सागर मावर व अन्य गणमान्य लोगो ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सागर मावर ने बताया कि महात्मा फुले सत्यशोधक समाज के संस्थापक, महान समाज सेवी, लेखक, दार्शनिक, क्रांतिकारी, महिला शिक्षा के अग्रदूत जिन्होंने पिछड़े वंचित वर्ग के हक़ व अधिकारों के लिए जीवन भर काम किया और उन्हें आगे आने कम मोका दिया।