अपराधउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़

सम्भल हिंसा के दंगाईयों के पोस्टर जारी

 

डॉ संजय कुमार पांडेय स्टेट हेड उत्तर प्रदेश बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़ चैनल जनता की आवाज मोबाइल नंबर 737632 61 75

#उत्तरप्रदेश की संभल में बीते रविवार को भड़की हिंसा मामले में अब यूपी पुलिस और योगी सरकार रवैया सख्त हो गया है। अब इस हिंसा को लेकर अब तक 8 एफआईआर और 120 से अधिक दंगाइयों के फोटो जारी किए गए हैं। इस दौरान पोस्टर्स में सभी दंगाई को हाथों में पत्थर, डंडे और हथियार लिए हुए देख जा सकता है। वहीं, कुछ दंगई तो ऐसे भी हैं। जिन्होंने अपने चेहरे पर नकाब भी लगाए हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये दंगाई नखासा और जामा मस्जिद इलाके के हैं।

दरअसल, संभल पुलिस ने बुधवार तक बारी बारी कर करीब 120 से ज्यादा दंगाइयों के पोस्टर जारी कर उनकी पहचान के लिए जनता से आग्रह किया है। संभल के SP ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि, “शहर के अमन के लिए दंगाइयों को पहचानिए। हिंसा में शामिल दंगाइयों से नुकसान की वसूली भी की जाएगी। ऐसे में आप लोग भी दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सूचना दें।”

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Dr Sanjay Kumar Pandey

State Head Uttar Pradesh Mobile number -73763 26175

Related Articles

Back to top button