बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जोधपुर डिस्कॉम के नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

बालोतरा, 24 नवंबर। जोधपुर डिस्कॉम बालोतरा के नोडल अधिकारी व प्रावैधिक सहायक प्रबन्ध निदेशक प्रकाश जैन द्वारा रविवार को वृत बालोतरा ki समीक्षा बैठक की गई।

 बैठक में वृत अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, अधिशाषी अभियंता खण्ड बालोतरा व सिवाना भंवराराम चौधरी, लेखाधिकारी उम्मेदाराम राईका व उपखण्ड सहायक अभियंता व अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा राजस्व वसूली, तकनीकी व वाणिज्यिक हानियों में कमी लाने एवं पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति के बारे में चर्चा की गई। जिसमें विशेषकर पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार कर बड़े स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। साथ ही बैंकिंग सस्थाओं के प्रतिनिधियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक आवेदन / रजिस्ट्रेशन, वैण्डर चयन एवं उपभोक्ता को न्यूनतम (7 प्रतिशत) ब्याज दर पर उक्त योजना के तहत सोलर रूफ टोप लगाने के सम्बन्ध में जानकारी एवं इच्छुक आवेदकों को ऋण हेतु आवेदन की प्रक्रिया भी सरलता से सम्पादित करवाते हुए शिविर की सार्थकता एवं आमजन को अधिक से अधिक योजना से लाभान्वित करवाया जा सके।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button