बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष *सीए ओमप्रकाश बांठिया को *राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच में आजीवन प्रेरक सदस्य* मनोनीत किया गया
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष *सीए ओमप्रकाश बांठिया को *राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच में आजीवन प्रेरक सदस्य* मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के कुलदीप शर्मा ने समरसता राजनायक संबंध वियना अभिसरण अधिनियम के अंतर्गत भारत की शक्ति ,प्रतिष्ठा, पंचशील सिद्धांत को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने, भारत और नेपाल के संबंधों में मधुर संबंधों, विकास कार्यों के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत भारत में विभिन्न राज्यों के आजीवन प्रेरक सदस्य मनोनीत किए हैं, उसी के अंतर्गत समरसता मंच से लम्बे समय से जुड़े हुए सीए ओम प्रकाश बांठिया जो विभिन्न सम्मानों से समरसता मंच के द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आजीवन प्रेरक सदस्य मनोनीत किया गया है ,उक्त मनोनयन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद तोरड़ी द्वारा किया गया है । बांठिया के द्वारा सामाजिक एवं रचनात्मक विकास कार्यों में आपसी सौहार्द, सेवा सहित कार्यक्रम में 40 वर्षों से सक्रिय भूमिका रही है ,उसी को मध्य नजर रखते हुए विभिन्न संस्थाओं में भी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें आजीवन प्रेरक सदस्य मनोनीत किया गया है।