देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

14 से 17 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में भारत टैक्स 2025 का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

बालोतरा, 16 नवम्बर। वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से इंडियन टैक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन कॉन्सिल द्वारा 14 से 17 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली में भारत टैक्स 2025 का आयोजन किया जा रहा हैं।

रिको क्षेत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार ने बताया कि कार्यक्रम में एक की छत के नीचे सम्पूर्ण टेक्सटाइल श्रृंखला परिधान, घरेलु सामान और फर्श कवरिंग, फाइबर, ऊन, धागे, कपड़े, कालीन, रेशम, कपड़ा आधारित हस्तशिल्प, हथकरघा, सिन्थेटिक, रेयान, सूती, वस्त्र, जूट, ऊनी वस्त्र, तकनीकी वस्त्र आदि प्रदर्शित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उद्यमी कार्यक्रम में राज्य की ओर से टेक्सटाइल उद्योग उत्पादों को प्रदर्शित करने हेतु राजस्थान स्टेट पवेलियन बनाने एवं अधिकाधिक संख्या में टेक्सटाइल क्षेत्र के उद्यमियों की भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि राज्य अपने विविध, उत्कृष्ट व तकनीकी वस्त्रों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि के नये आयाम स्थापित कर सकें।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button