देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या एवं दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
श्री हीरा लाल प्रजापति ने बताया कि श्री सालग राम गुंगामण (अध्यक्ष सती औखीमाता मंदिर ट्रस्ट जेरला)पुत्र श्री माना राम जी गुंगामण एस. के. केटर्स बालोतरा के बैनर तले एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या एवं दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम गुंगामण चिमनाणी परिवार द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री शिव पुरी जी महाराज के द्वारा गणपति वंदना के साथ शुरू किया गया जिसमें शानदार देशी भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
भजन गायक श्री भट्ट राज साजियाली ,चौथा राम गुंगामण क्यार, भीखाराम गुंगामण क्यार ने भी सुरीली आवाज में शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अवसर पर एस. के. केटर्स के प्रोफेसर श्री सालग राम गुंगामण द्वारा विगत चार पांच वर्षों से केटर्स में सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिक श्री तग सिंह खारड़ी,ओमा राम चौधरी, प्रेम सिंह मलवा, धर्मा राम महादेव ज्यूस सेन्टर, बाबु लाल घांची, दीपा राम जाणी,मंगला राम माली, जसराज पालीवाल,जबर सिंह राजपूत को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जोधा राम पुत्र माना राम जी गुंगामण, विकास गुंगामण, दिनेश गुंगामण,भंवर लाल, मोहन लाल, हुक्माराम जालवाल बालोतरा , ओमप्रकाश पत्रकार,राणा राम बागरेचा ,बगधा राम बागरेचा, भंवर लाल चांदोरा बालोतरा भंवर लाल परमार काकराला, केहरा राम ठेकेदार,गुंगामण भाईपा सती औखीमाता मंदिर ट्रस्ट जेरला के उपाध्यक्ष बाबु लाल क्यार, कोषाध्यक्ष गोबर राम नौसर,दलपत राम गुंगामण जेरला,मगा राम वरिष्ठ सहायक क्यार सहीत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।