बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमरा राम जी चौधरी और परिवार की तीर्थ यात्रा

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

पचपदरा विधायक डा. अरूण जी चौधरी के सुपुत्र, पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमरा राम जी चौधरी अपने परिवार के साथ 4 दिन की तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए। इस यात्रा के दौरान वे विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे।

श्री अमरा राम जी चौधरी और उनके परिवार को तीर्थ यात्रा पर शुभ मंगलकामनाएं देते हुए, क्षेत्रवासियों ने उनके सफर की सफलता की कामना की। सभी ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके द्वारा किए गए धार्मिक यात्रा के इस कदम को अत्यंत शुभ बताया।

इस अवसर पर सभी ने उनकी लंबी और सुखमय यात्रा की कामना करते हुए “Happy Journey” की शुभकामनाएं दीं।

संपूर्ण क्षेत्रवासियों की ओर से उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाएं।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button