देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ बेंगलुरु द्वार दीपावली स्नेह मिलन के भव्य सम्मेलन उल्लास पूर्ण संपन्न हुआ

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ बेंगलुरु द्वार दीपावली स्नेह मिलन के भव्य सम्मेलन उल्लास पूर्ण संपन्न हुआ । सचिव सुरेश कानूनगो ने बताया कि श्री आचार्य श्री तुलसी चेतना केन्द्र परिसर में श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ के स्नेह मिलन समारोह में अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सबके सहयोग से भावी वृहत भवन योजना के अंतर्गत करीब 21000 फीट जमीन खरीदने की और उस पर भावी निर्माण योजना की जानकारी प्रदान की , साथ ही किए जा रहे विभिन्न कार्य के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए सभी के प्रति दीपावली पर्व पर मंगल कामना व्यक्त की। महासचिव अशोक सालेचा ने वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्ष पर्यंत किए गए सेवा कार्यों के, विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी । समारोह में श्री सिवांची ओसवाल जैन संघ द्वारा डिजिटल ऐप का भी विधिवत रूप से लोकार्पण किया गया एवं इसकी जानकारी प्रोजेक्ट के संयोजक द्वारा दी गई । साधर्मी सेवा योजना के तहत उन्नति योजना एवं कलश योजना की जानकारी महेंद्र जैन द्वारा दी गई। विभिन्न समितियां के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करने के साथ ही सहयोग दाताओं का सम्मान किया गया एवं बच्चों के लिए आकर्षक खेलों की आयोजन के साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ सुनील तरुण, डॉ निधी सिंह, मिठू मिलन , हंसराज मुनोत ने शानदार काव्य प्रस्तुति दी। भारत जैन महामंडल बालोतरा के अध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने सिवांची क्षैत्र की ओर से प्रवासी जागरुक नागरिकों बुद्धिजीवियों द्वारा श्री सिवान्ची ओसवाल जैन संघ, बैंगलोर द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए अध्यक्ष राजेंद्र जैन एवं महासचिव अशोक सालेचा सहित टीम को बधाई देते हुए सिवान्ची से जुड़े लोगों को स्नेह के संबंध के साथ विकास कार्य में आगे बढ़ाने के लिए बधाई देते हुए मंगल भावना व्यक्त की। इस अवसर पर सिवान्ची के सैकड़ो परिवार ने भाग लिया ।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button