देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क मिट्टी के दीपक वितरण
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
संस्थान द्वारा महात्मा गाँधी भील बस्ती जसोल विद्यालय में सभी बच्चों को निशुल्क मिट्टी के दीपक वितरण कर हर घर दीपावली की खुशियाँ पहुंचे इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है।
संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि विद्यालय के संस्था प्रधान कुंदनसिंह महेचा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों को निशुल्क मिट्टी के दीपक,तेल फल फ़्रूट व बिस्किट वितरित किए गए।
दवे ने कहा कि ऐसे आयोजन से हमारा उद्देश्य यही है वोकल फोर लोकल को प्रोत्साहन मिले ताकि प्रत्येक घर में मिट्टी के दीपक जलाकर दिवाली मनाई जा सके, हमारे कुम्भकार बहुत मेहनत से मिट्टी के दीपक बनाते है इसके साथ ही हमारा उद्देश्य है कि “प्रत्येक घर खुशियाँ व प्रत्येक घर रोशन “इसके माध्यम से सैकड़ो बच्चों के घरो में रौशनी होगी व आर्थिक दृष्टि से कमजोर बच्चों को हम राशन सामग्री व आर्थिक सहायता भी करेंगे।इस के साथ हमने बच्चों से दीपावली संबंधी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन रखा जिसमें तुलसाराम को नकद राशि व पिछले साल के होनहार बालक जोगाराम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
अध्यापिका पुष्पा दवे ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा पूर्व में भी कई आयोजन विद्यालय में रखे गए है। इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चोपड़ा, कोषाध्यक्ष आनंद दवे, अशोक सिंह स्टाफ मेम्बर श्रवण द्विवेदी,ठाकरा राम प्रजापत,हनुमंत सिंह, श्रीमती लीला खत्री, पुष्पा चौधरी, कमला चौधरी, दिव्यांशी शर्मा, तनीषा शेखावत, जगतार सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।