देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

कृष्णा सेवा संस्थान करेगा निशुल्क मिट्टी के दीपक वितरण 

वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहन करने का प्रयास  खुशियाँ बांटकर मनाएंगे दीपावली : दवे  

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा इस दीपावली जरूरतमंद आवास में जाकर निशुल्क दीपक वितरण किए जाएंगे ताकि हर घर इस दीपावली में रोशन हो सके।

संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि हर वर्ष हम दीपावली खुशियाँ बांटकर मनाते है इसी प्रक्रिया को जारी रखते हुए इस वर्ष भी संस्थान द्वारा निशुल्क मिट्टी के दीपक, साथ में तेल व रुई की बाती व मिष्ठान भी दी जाएगी ताकि प्रत्येक घर में रौशनी हो सके और इससे घरेलू उद्योगो को भी बढ़ावा मिलता है इसी क्रम में हमने पचपदरा में मिट्टी के दीपक बनाने वाले लोगो का सम्मान भी किया ताकि इस उद्योग के प्रति इनकी रूचि कम ना हो।अगर किसी को भी मिट्टी के दीपक निशुल्क चाहिए तो संस्थान सदस्यों से संपर्क करके प्राप्त कर सकता है इसके साथ ही संस्थान द्वारा जरूरतमंद बस्तियों का भृमण करके मिट्टी के दीपक बाँटे जाएंगे व इसके साथ मिष्ठान भी वितरित करेंगे ताकि हर घर दीपावली की खुशियाँ मना सके।

संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि अभी जिस तरीके से चाइना से आने वाली लाइट ज्यादा प्रयोग ली जा रही है इसके प्रभाव से मिट्टी के दीपक के प्रति लोगो का रुझान कम हो गया है इसलिए आज कुम्हार वर्ग के लोगो का सम्मान करते हुए हमने उनसे दीपक खरीदे है जो कि जरूरतमंद लोगो को निशुल्क वितरित करेंगे हमारे इस प्रयास से मिट्टी के दीपक बनाने वाले लोगो को प्रोत्साहन मिलेगा व इनका रोजगार भी बढेगा इसके साथ इस दिवाली में हर घर तक रौशनी व खुशियाँ पहुँचाने का प्रयास रहेगा। ये सुविधा दीपावली तक रहेगी।

इस अवसर पर मार्गदर्शक पारस भंडारी, अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे,गौतम चोपड़ा,घनश्याम सिंह राजपुरोहित, आनंद दवे,अशोक सिंह द्वारा डूंगर राम प्रजापत ,कमला देवी, मोनिका व देवाराम मिसाराम,नरेश खारवाल का दुपट्टा व माला पहनाकर सम्मान किया गया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button