उत्तर प्रदेशदेशधर्मबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

आर्य समाज बस्ती के 51वें वार्षिकोत्सव की शोभा यात्रा की भव्य तैयारी शुरू हुआ आर्य वीरों का प्रशिक्षण

 बस्ती 2अक्तूबर।

आर्य समाज नई बाजार बस्ती के 51वें वार्षिकोत्सव की शोभायात्रा में पद संचलन, जयघोष एवं शौर्य प्रदर्शन के लिए आर्य वीर -वीरांगनाओं का प्रशिक्षण स्वामी दयानन्द विद्यालय सुरतीहट्टा बस्ती में प्रारम्भ हो गया है। यह जानकारी देते हुए ओमप्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने बताया कि 5 अक्टूबर को एक भव्य शोभा यात्रा कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर के पांडे बाजार मंगल बाजार दक्षिण दरवाजा स्टेशन होते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त होगी। आज के प्रभात फेरी में अलख निरंजन आर्य ने झंडा दिखाकर प्रभात तेरी को रवाना किया और कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा सभी लोग अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में पधारें। इसके लिए आचार्य सुरेश जोशी ने बताया कि आर्य समाज सत्य के ग्रहण करने और असत्य को छोड़ने तथा छुड़वाने के लिए कृतसंकल्प है इस कार्यक्रम में बस्ती के अलावा अन्य जिलों के भी आर्यजन सपरिवार सम्मिलित होंगे।

जन जागरण के कार्यक्रम में सत्येंद्र वर्मा की अगुवाई में आवास विकास कॉलोनी शिव श्याम की अगवाई में सुरतीहट्टा में संतोष आर्य के नेतृत्व में महादेवा में यज्ञ, भजन और उपदेश हुआ।

गरुण ध्वज पाण्डेय

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button