बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

उपखण्ड स्तरीय साप्ताहिक बैठक हुई आयोजित

अधिकारी संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कर आमजन को दे राहत - अशोक कुमार

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

बालोतरा, 30 सितंबर। सोमवार को उपखंड अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय के सभागार में उपखंड स्तरीय साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की परिवेदनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कर राहत दे।

उन्होंने नगर परिषद को निर्देशित किया कि वे शहर में साफ सफाई की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने, आवारा पशुओं की धड़पकड़ करने एवं शहर के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग को शहर में मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

उपखंड अधिकारी ने सभी विभागो को भवन रहित कार्यालयों की सूची राजस्व विभाग को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग को शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों के पेंचवर्क करने एवं आवश्यक मरम्मत करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, कल्याणपुर तहसीलदार ओम अमृत समेत सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button