बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यस्वास्थ्य
बालोतरा में मौसमी बीमारियों का बढ़ता प्रकोप नगर परिषद की व्यवस्था पर उठे सवाल
ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा
बालोतरा: जिला कलेक्टर महोदय को भेजे गए पत्र में पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा, मदन राज चोपड़ा ने शहर में मौसमी बीमारियों के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि नगर परिषद की सफाई व्यवस्था बिगड़ चुकी है, जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि शहर में कहीं भी डीडीटी छिड़काव या फोगिंग नहीं हो रही है। विभिन्न वार्डों में झाड़ियां भी नहीं कटवाई जा रही हैं, जिससे स्थिति और खराब हो रही है। कच्ची बस्तियों में रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
राजकीय अस्पताल में ओपीडी में 1800 से 2000 मरीजों की संख्या पहुंच गई है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में भी हालात चिंताजनक हैं। चोपड़ा ने सरकार से मांग की है कि फॉगिंग, डीडीटी छिड़काव और झाड़ी कटिंग के लिए उचित निर्देश दिए जाएं।
उन्होंने नरेगा के तहत 100 मजदूरों को बबूल कटिंग के लिए लगाने की भी मांग की है, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
उन्होंने जनहित में तुरंत कार्यवाही की मांग की है ताकि शहर के नागरिकों की सेहत को सुरक्षित रखा जा सके।