मोबाइल चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
जिला पुलिस महेन्द्रगढ़ दिनांक:– 22 जून 2023
कमरे में घुसकर मोबाइल चोरी करने के मामले में थाना निजामपुर की टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपित से 5 मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपित की पहचान सचिन उर्फ धर्मेंद्र वासी मेघौत बिंजा निजामपुर के रूप में हुई है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले योगराज ने थाना निजामपुर में शिकायत दर्ज कराई, उसने बताया कि वह पिछले 1 साल से धोलेडा माइनिंग न. 3 को पोकलैंड पर ऑपरेटर चालक का काम करता है। दिनांक 20/21 जून की रात को वह और उसके साथी अपने कमरे में सो रहे थे। सुबह उठकर देखा तो कमरे से 5 मोबाइल गायब थे। शिकायतकर्ता ने नामजद के खिलाफ मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में मोबाइल बरामद कर लिए।