LIVE TVअलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
गोविंदगढ़ (अलवर) में आयोजित शांति और अहिंसा विभाग अलवर के द्वारा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया
संवाददाता जयबीर सिंह (कोटकासिम) अलवर
गोविंदगढ़ अलवर में आयोजित शांति और अहिंसा विभाग अलवर के द्वारा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी सम्मानित गांधीवादी कार्यकर्ताओ ने शांति और अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा जयपुर, गांधीवादी विचारक और विस्तारक मनोज ठाकरे महाराष्ट्र, गांधीवादी प्रशांत नागोसे महाराष्ट्र, गांधीवादी विश्वाजीत ओडिशा, अलवर जिला संयोजक हिमांशु शर्मा और सभी ब्लॉक संयोजक सहसंयोजक और सभी सम्मानित गांधीवादी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया और एक संदेश पूरे राजस्थान में दिया कि सभी गांधीवादी बनिए और उनके विचारों पर चले और सभी गाँधीवादी बने।