LIVE TVजम्मू कश्मीरधर्मपुंछब्रेकिंग न्यूज़

बेज़ुबान पशु-पक्षियों के लिए पानी के गमले,कटोरे जगह जगह लगाने का हमारा अभियान शुरु ज़ोरावर सिंह

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

 

पुंछ/जम्मू-कश्मीर

पब्लिक वैल्फेयर फ्रंट द्वारा आज पुंछ मे बेज़ुबान पक्षियों के दाने पानी का अभियान शुरु किया गया और जगह-जगह पर पानी के गमले और कटोरे भी लगाए गए, इस अवसर पर फ्रंट के चैयरमेन ज़ोरावर सिंह शाहबाज ने कहा दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है, हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है, तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या हालत होती होगी,

उन्होंने कहा कि गर्मी के तीन महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था कर दें, तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा, जरूरतमंदों की सेवा के साथ साथ हमें पशु-पक्षियों की मदद के लिए भी आगे आना चाहिए, गर्मी के दौरान पशुओं व पक्षियों को खाना व पानी मिलता रहे, इसके लिए समाज के सभी लोगों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी को निभाना चाहिए,

फ्रंट के चैयरमेन ज़ोरावर सिंह शाहबाज ने कहा हमारे फ्रंट के सभी सदस्यों ने परिंडे व बाल्टियां काटकर, पानी के गमले और कटोरे पशुओं व पक्षियों के पानी व खाने के लिए अनाज रखने का काम शुरु किया है, तकरीबन 500 परिंडे बाल्टियां पानी के गमले कटोरे लगाकर इन बेज़ुबान पशु पक्षियों की सेवा करने का हमारा संकल्प है, जिनमें बंदर व अन्य पशुओं के साथ पक्षी अपनी प्यास बुझा सकते हैं। इसके साथ ही उनमें दाना व खाने की सामग्री भी डाली जा रही है।

इस अवसर पर उनके साथ फ्रंट के सदस्य बशीर एहमद जटृ, बर्फ दीन, शफीक हुसैन शाह, तस्लीम अख्तर, सचिन शर्मा और मोहिंदर सिंह भी मौजूद थे ,

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button